सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के बेहट थाना क्षेत्र में कस्बा निवासी 50 वर्षीय महिला नूरजहां पत्नी दिलशाद की सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर से मौत हो गई।
महिला जज का पीछा करने वाले वकील को मिली जमानत, एक साल से ज़्यादा से जेल में है बंद
[irp cats=”24”]
हादसे में बाइक सवार 40 वर्षीय मंसूर पुत्र वकील निवासी बिहारीगढ़ और 45 वर्षीय उसकी बहन शहनाज गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर गई जहां रास्ते में ही नूरजहां की मौत हो गई। परिजन कानूनी कार्रवाई ना किए जाने की बात कहकर नूरजहां का शव बिना पोस्टमार्टम कराए अपने साथ ले गए।