इटावा- समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सपाइयों में जोश भरते हुए कहा है कि अगर 2027 में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार चाहते हो तो अपनी जान देकर भी अपने वोट एवं लोकतंत्र को बचाना होगा।
मीरापुर उपचुनाव में आज 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, मिथलेश पाल और सुम्बुल राणा के बीच होगी सीधी टक्कर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव ने मुलायम सिंह यादव की 85 वी जयंती पर जिला पंचायत सभागार में सपाजनों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सफाई 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार को देखना चाहते हैं तो अभी से अपने वोटो को सुरक्षित रखने की लामबंदी शुरू कर दें जब तक सपाई अपने वोटो को सुरक्षित रखने की लामबंदी नहीं करेंगे तब तक लक्ष्य पर पहुंचने में कठिनाई खड़ी होगी।
सरकार ने निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती सुनिश्चित कर भाई-भतीजावाद समाप्त किया: योगी
नेताजी मुलायम सिंह यादव की जन्म जयंती के अवसर पर सपा राष्ट्रीय महासचिव ने प्रदेश में हुए उपचुनाव (कुंदरकी, मीरापुर) की तुलना पिछले दिनों बांग्लादेश में हुई अराजकता और हिंसा से करते हुए कहा कि जैसा इस चुनाव में हुआ वैसा बांग्लादेश में हो रहा था। जिसके बाद परेशान जनता सड़कों पर निकल आई और वहां की पीएम को देश छोड़ कर भागना पड़ा।
मीनाक्षी स्वरुप को आखिर दिख ही गई शहर की गन्दगी, बोली- खुद वार्डों का निरीक्षण करके देखेंगी हालत !
श्री यादव ने कहा कि बांग्ला देश में जो पहले प्रधानमंत्री थीं वह कई बार बन चुके थीं फिर दो टर्म से चुनाव ही नहीं होने दे रही थीं, कोई चुनाव नहीं होने दिया, जैसा अपने यहां कुंदरकी और मीरपुर में हुआ है ऐसा बांग्लादेश में होता था, लड़के सड़क पर निकल आए उसके बाद रात में भागना पड़ा फिर सरकार बदल गई, जनता को अपनी बात कहने नहीं देंगे।
अगर मुसलमानों को वोट देने का ही हक़ नहीं, तो उनके नाम ही मतदाता सूची से हटा दे- जिया चौधरी
श्री यादव ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अगर 2027 में सरकार चाहते हो तो अपनी जान देकर भी अपने वोट एवं लोकतंत्र को बचाना होगा। चुनाव आयोग अगर सही से काम कर रहा होता तो यह उपचुनाव अपने आप ही रद्द हो जाते। हम लोगों को चुनाव रद्द करने की मांग नहीं करनी पड़ती।
कल आने वाले उपचुनाव के नतीजे को लेकर प्रो़ रामगोपाल यादव बोले कि अगर उपचुनाव में बेइमानी नहीं होती तो भाजपा एक भी सीट नहीं जीत रही होती।
मुज़फ्फरनगर में बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र नकली नोट लेकर पहुंचा युवक, शक होने पर भाग गया !
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वोट से ज्यादा कीमती इस लोकतंत्र में कुछ नहीं होता है, आपका वोट यदि कोई छिनने की कोशिश करे तो वोट को जान से भी ज़्यादा रक्षा करें, लोग सारे नियम कानून तोड़ने लगे हैं, पुलिस वोट डालने लगी है, सत्ता का दुरुपयोग करके लोग मनमानी करने लगे, इसका इलाज केवल जनता होती है।
चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष हुआ, कादिर राणा ने ख़ुद कराया फर्जी मतदान – मिथिलेश पाल
श्री यादव ने कहा कि कुंदरकी में 70 फ़ीसदी पोलिंग स्टेशन समाजवादी के हैं, एक वोट बीजेपी का नहीं है, एक भी वोट नहीं डालने दिया गया खुद पुलिस ने वोट डाले हैं, मीरापुर में तो पुलिस के आदमी रिवॉल्वर लेकर महिलाओं को धमका रहा है, जब यह स्तिथि आ जाए तो संघर्ष ही एकमात्र रास्ता बचता है, लोकतंत्र में नेताजी ने जो सिखाया था उसी रास्ते पर चलकर संघर्ष करना पड़ेगा।
श्री यादव ने कहा कि हम लोग पहले आंदोलन करते थे प्रदर्शन होते थे अब तो डेमोक्रेसी रही नहीं है अब तो तानाशाही है, शांति मय तरीके से भी चले तो मुकद्दमा दायर हो जायेगा। कभी पहले ऐसा नहीं होता था। कांग्रेस का एक छत्र राज रहा था, यदि कांग्रेस चाहती तो हमारी जैसी छोटी पार्टी पनप नहीं सकती, पहले ऐसा नहीं होता था।अब तो प्रदर्शन से पहले ही धारा 144 लगा देते हैं।
मुज़फ्फरनगर मेंअन्तर्राज्यीय गौतस्कर गिरोह से पुलिस मुठभेड़, 5 तस्कर गिरफ्तार, एक घायल
जिला पंचायत सभागार में हुए इस कार्यक्रम में इटावा से समाजवादी पार्टी सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे, बदायूं सांसद आदित्य यादव, भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम, इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य आदि मौजूद रहें।