नई दिल्ली। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की कमजोर शुरुआत हुई। हालांकि, शुरुआती गिरावट से उबरते हुए बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 68.96 अंक यानी 0.095 फीसदी की उछाल के साथ 72,859.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 21.90 अंक यानी 0.099 फीसदी की बढ़त के साथ 22,143.95 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के 18 कंपनियों के शेयर हरे के निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि 12 कंपनियों के शेयर में गिरावट का रुख हैं। पेटीएम के शेयर में आज पांच फीसदी का अपर सर्किट लगा है। आज फोकस में पेटीएम, स्टेट बैंक और केनरा बैंक के शेयर होंगे।
उल्लेखनीय है कि हफ्ते के पहले दिन बीएसई का सेंसेक्स 352.66 अंक यानी 0.48 फीसदी टूटकर 72,790.13 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 90.65 अंक यानी 0.41 फीसदी फिसलकर 22,122.05 के स्तर पर बंद हुआ था।