Thursday, January 23, 2025

उप्र के 46 जिलों में मौसम का अलर्ट, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश व मेघ गर्जन की चेतावनी

लखनऊ। मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के 46 जिलों में भारी बारिश का अनुमान बताया है। जबकि 70 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने से खेतों में काम करने वालों किसानों और ग्रामीणों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

मौसम में अचानक आए बदलाव को लेकर लखनऊ मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी में आज पश्चिमी तथा मध्य उप्र में भारी बारिश का अलर्ट बताया गया है। इसके साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। मौसम वै​ज्ञानिकों ने कहा कि आने वाले दो से तीन दिनों तक यह भारी बरसात जारी रहेगी। इसको लेकर जनजीवन पर भी असर पड़ेगा।

सितंबर माह में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस बार मानसूनी सीजन में 14 प्रतिशत बारिश कम हुई है। इसमें 1 जून से 11 सितंबर तक अनुमान बारिश 665 के सापेक्ष 571 मिमी रिकॉर्ड की गई है। इस लिहाज से अगर अगले दो दिनों तक इसी तरह बारिश के हालात प्रदेश में बने रहे तो मानसून बारिश का आंकड़ा कम हो सकता है। लेकिन अचानक लगातार बारिश का होना जनजीवन पर असर डाल सकता है।

प्रदेश के आठ जिले बाढ़ से हुए प्रभावित

लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से उप्र में कई जगहों पर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। पहाड़ों और स्थानीय स्तर पर प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही बारिश से फर्रुखाबाद, गोंडा, बलिया, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, मऊ, सीतापुर तथा देवरिया जिले एक बार फिर से रेड अलर्ट मोड में आ गए हैं और यह बाढ़ प्रभावित हो गए हैं। यहां पर जिला प्रशासन सतर्क हो गया और नदी किनारों के आसपास व निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं राहत व बचाव कार्य के साथ हर स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक अफसर अपने-अपने इलाकों में कैम्प कर जायजा ले रहे हैं।

इन जिलों में अत्याधिक भारी वर्षा होने की संभावना

मौसम विभाग द्वारा आज जिन जनपदों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है उनमें फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाके शामिल हैं। इसके साथ ही बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटावा, अमरोहा, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर, बांदा, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, औरैया एवं आसपास इलाकों में जबरदस्त वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाज़ीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहाँपुर, संभल, बदायूँ, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में बारिश के साथ मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की आंशका के लिए मौसम विभाग ने चेताया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!