Sunday, February 23, 2025

महाकुंभ में लगी मुलायम सिंह की मूर्ति पर ये क्या बोल गए महंत राजू दास

 

 

 

लखनऊ। प्रयागराज के महाकुंभ में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा की फोटो साझा करते हुए लिखा गया, “जो भी कुंभ मेला आ रहे हैं, वो देश के PDA के भगवान के दर्शन जरूर करें।”

इस पोस्ट के बाद अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने इस पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे विवाद बढ़ गया। सपा कार्यकर्ताओं ने इसे अपमानजनक बताते हुए कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया। अयोध्या में सपा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने सीओ सिटी को तहरीर देकर महंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।

मुजफ्फरनगर में सुजूकी एजेंसी व राज डुप्लेक्स पर जीएसटी टीम का छापा, मिली भारी गड़बड़ी

मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज ने महंत राजू दास पर तीखा हमला करते हुए लिखा, “इतनी घटिया भाषा का प्रयोग करने वाला बाबा हो सकता है? इस व्यक्ति के खिलाफ जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।”

मुज़फ्फरनगर में कारीगर चालीस लाख रुपयों का आधा किलो सोना लेकर फरार, व्यापारियों में हड़कंप

सोनभद्र, गोरखपुर और कई अन्य जिलों में सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर महंत के खिलाफ प्रदर्शन किया। सोनभद्र में सपाइयों ने महंत के पोस्टर को जूते-चप्पलों से पीटकर जलाया। गोरखपुर में सपा नेताओं ने एसएसपी को पत्र सौंपते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

 

महंत राजू दास ने अपनी विवादित पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन इस मुद्दे पर कोई बयान देने से इनकार कर दिया। गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने चुप्पी साध ली।

 

सपा नेताओं का कहना है कि महंत राजू दास ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर समाज में विद्वेष फैलाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव सपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा हैं, और उनकी प्रतिमा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय