Tuesday, February 4, 2025

मकान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर डीएम ऑफिस पहुंचा पीड़ित, जाने क्या है पूरा मामला

 

 

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली की कलेक्ट्रेट पहुंचे एक व्यक्ति ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड कंपनी के पाइपलाइन संबंधी कार्य के दौरान उसका मकान क्षतिग्रस्त होने का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा है।पीड़ित व्यक्ति ने जिला अधिकारी से इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड कंपनी से अपने मकान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

टिकैत चौक पर युवक की हत्या करने वाले हत्यारोपी को नई मंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

आपको बता दे की शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दयानंदनगर निवासी प्रदीप शर्मा कलेक्ट्रेट पहुंचा।जहा उसने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते वर्ष 13 दिसंबर को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा पाइपलाइन संबंधी कार्य के दौरान पानी की पाइपलाइन फटने से उसके सहित अन्य कई मकानों के फर्श के नीचे व नीव में जलभराव के कारण मकानों की दीवारें,फर्श व दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए थे।जिसकी सूचना गैस कंपनी के अधिकारी को दी गई थी।जिस पर कंपनी के अधिकारी द्वारा मुआवजा दिए जाने की बात कही गई थी।लेकिन इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी उसे मुआवजे के नाम पर एक फूटी कौड़ी तक नहीं दी गई।

कैराना: नपा चेयरमैन के दफ्तर में बैठे युवक को सभासद ने हड़काया, वीडियो वायरल

 

पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि इसी टेंशन के चलते उसके पिता का भी स्वर्गवास हो गया।पीड़ित का कहना है कि वर्तमान समय में उसका मकान बेहद जर्जर हालत में है और कभी भी कोई भी हादसा होने की आशंका बनी हुई है।अगर इस दौरान कोई भी हादसा होता है तो उसकी जिम्मेवारी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की होगी।पीड़ित व्यक्ति ने जिला अधिकारी से गैस लिमिटेड से उसके मकान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।जिससे पीड़ित व उसका परिवार किसी भी अनहोनी से बच सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय