बागपत। बराल पुसार मार्ग पर ससुराल से लौटते समय पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पति ने इब्राहिमपुर माजरा गांव के पास अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपने सिर में गाली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, सोंटा गांव थाना मंसूरपुर निवासी विकास राठी (40) की जिवाना गांव में ससुराल है।
रविवार की रात वह अपनी पत्नी के साथ अपनी ससुराल आया हुआ था। रविवार देर रात को वह अपनी पत्नी के साथ कार से अपने गांव सोंटा जा रहा था। वह बराल पुसार मार्ग पर स्थित इब्राहिमपुर माजरा गांव के पास पहुंचा था, तभी पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पति ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपने सिर में गोली मार ली।