Wednesday, February 26, 2025

महाकुंभ के अंतिम स्नान पर प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, क्या बोले एडीजी और डीआईजी महाकुंभ

 

 

 

महाकुंभ नगर। महाकुंभ का आज आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु बुधवार सुबह से ही स्नान कर रहे हैं। आखिरी स्नान के मद्देनजर महाकुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बीच, एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने आईएएनएस से खास बातचीत में महाशिवरात्रि को लेकर किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी दी।

 

थाना भवन विधायक अशरफ अली खान ने उठाया कृष्णा नदी का मुद्दा, बढ़ रही है किनारे के गांवों में कैंसर जैसी बीमारी

उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व पर महाकुंभ मेला क्षेत्र के सभी घाटों पर स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसके बाद वे मंदिरों के भी दर्शन कर रहे हैं। अब तक 41 लाख से अधिक लोगों ने स्नान कर लिया है। श्रद्धालुओं में अंतिम स्नान को लेकर उत्साह भी दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा, “महाकुंभ में अब तक स्नान करने वाले लोगों की संख्या 64 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से चल रही है। महाकुंभ में जितने भी शिवालय हैं, वहां पुलिस फोर्स अधिक तादाद में तैनात की गई है।”

 

मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट, फ्लाईओवर व अंडरपास मांगे

 

डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा, “आज महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालु भारी संख्या में आ रहे हैं और उनकी सुरक्षा के मद्देनजर भीड़ को अच्छी तरह से नियंत्रित किया जा रहा है। हमारी फोर्स पूरी तत्पर है, जहां-जहां शिवालय हैं, वहां ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज वीआईपी मूवमेंट कहीं भी नहीं है। घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।” दुनिया के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ का बुधवार को आखिरी दिन है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में छात्राओं को दे दिया गया था गलत प्रश्नपत्र,परिजनों ने किया हंगामा, केंद्र व्यवस्थापक हुई डिबार

श्रद्धालु आखिरी पवित्र स्नान में शामिल होने के लिए त्रिवेणी संगम पर पहुंचे। यहां श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “महाकुंभ-2025, प्रयागराज में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! त्रिभुवनपति भगवान शिव और पुण्य सलिला माँ गंगा सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है। हर हर महादेव!”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय