मेरठ। लोहिया नगर थाने के काजीपुर निवासी सेना के सिपाही कुणाल भड़ाना (24) का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। पूरा गांव जवान के घर उमड़ पड़ा। गांव के श्मशान घाट में जवान का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस दौरान सेना पुलिस, लोहिया नगर पुलिस के अलावा सामाजिक संगठनों लोग मौजूद रहे।
आर्टिलरी रेजिमेंट में कुणाल भड़ाना पांच साल पहले खेल कोटे से भर्ती हुए थे। इस समय उनकी पोस्टिंग हैदराबाद में चल रही थी। कुछ दिन पहले वह सड़क हादसे में घायल हो गए थे। हैदराबाद में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। चाचा प्रवीण कुमार ने बताया कि कुणाल के पिता स्व गुलाब सिंह भी सेना में थे। कुणाल गांव का होनहार बेटा था। उसकी शादी की तैयारी थी।
सेना ने उसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया। परिवार में कुणाल की मां, भाई दीपांशु व चाचा हैं। सपा नेता गौरव गुर्जर काजीपुर, सपा विधायक अतुल प्रधान के प्रतिनिधि, भाजपा मंत्री सोमेन्द्र तोमर के प्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य विपिन भड़ाना मौजूद रहे।