Tuesday, April 1, 2025

मराठी एक्ट्रेस अमृता खानविलकर के लिए इस बार क्यों खास है ‘गुड़ी पड़वा’ पर्व

मुंबई। मराठी एक्ट्रेस अमृता खानविलकर ने अपने नए घर में गुड़ी पड़वा मनाने का प्लान शेयर किया है। अभिनेत्री ने हाल ही में एक आलीशान प्रॉपर्टी खरीदी है और अब वह एक नई ऊर्जा के साथ त्योहार मनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक्ट्रेस अमृता खानविलकर मानती हैं कि उनके लिए गुड़ी पड़वा हमेशा से एक खास त्योहार रहा है और ये उनके दिल के बहुत करीब है। उन्होंने कहा, “दिवाली के बाद यह त्योहार मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। पिछले कुछ सालों में यह त्योहार और भी महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि इससे जुड़ी बचपन की खूबसूरत यादें हैं।

जब मैं छोटी थी और अदिति के साथ पुणे में रहती थी, तो बाबा सुबह-सुबह गुड़ी पड़वा की सभी रस्में निभाते थे। वे हर काम को बहुत बारीकी से करते थे। पूजा के बाद वे हमें बैठाते और गुड़ी का महत्व समझाते। वे कहते कि गुड़ी हमारे सपनों, इच्छाओं और सकारात्मक ऊर्जा की अभिव्यक्ति का प्रतीक है।” दरअसल, यह पर्व मराठी नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। एक्ट्रेस ने आगे बताया, “उन्होंने (बाबा) मुझसे जो एक बात कही, वह हमेशा मेरे साथ रही, ‘गुड़ी को आसमान छूना चाहिए।’ इन शब्दों के पीछे की भावना ने मेरे दिल को गहराई से छुआ और यह मेरे जीवन का मार्गदर्शक सिद्धांत बन गया।

“अमृता खानविलकर ने कहा कि इसका मतलब है कि सपने, इच्छाएं, सकारात्मक ऊर्जा और व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में कड़ी मेहनत, समर्पण और व्यावसायिकता हमेशा ऊंची उड़ान भरनी चाहिए, ठीक उसी तरह जैसे गुड़ी को ऊंचा उठाया जाता है, जो जीत और नई शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “इस साल गुड़ी पड़वा मेरे लिए वाकई खास है। मैं इसे अपने घर में मना रही हूं, जिसे मैंने खरीदा है। इंडस्ट्री में इतने सालों तक काम करने, संघर्ष करने, फिल्में करने और कई प्रोजेक्ट संभालने के बाद मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि यह मेरा अपना घर है। इस घर ने मुझे न सिर्फ मेरी अपनी जगह दी है, बल्कि खुद को खोजने में भी मदद की है। मुझे यहां सच्ची शांति और स्थिरता मिली है। जिंदगी में उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन इस घर ने अपने जादू से मेरी रक्षा की है और मेरा ख्याल रखा है। जैसे-जैसे इस घर ने आकार लिया, मुझे उत्साह, आत्मविश्वास और ऊर्जा की नई अनुभूति हुई।” अमृता खानविलकर के करियर की बात करें तो उन्होंने आगामी फिल्म ‘सुशीला-सुजीत’ में एक स्पेशल डांस भी किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय