शाहजहांपुर। कांट थानाक्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी पश्चिमी में 15 नवम्बर को युवती रौनक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से फंदे के सहारे लटका मिला था। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी ने भाग कर शादी करने से इंकार कर दिया था, जिससे आहत होकर युवती ने खुदकुशी की थी।
मोहल्ला गढ़ी पश्चिमी निवासी पंकज लाल मिश्रा की 20 वर्षीय पुत्री रौनक मिश्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर से 50 मीटर दूर एक खंडहर में फंदे के सहारे लटका मिला। युवती के पिता ने मोहल्ले के कार्तिक सक्सेना, वैभव पाठक, अभय राठौर तथा सक्षम शर्मा पर पुत्री के साथ छेड़खानी करने तथा विरोध करने पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने युवती की मौत की गुत्थी को सुलझाते हुए उसके प्रेमी कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया है।
कार्तिक ने पुलिस को बताया कि वो और रौनक नगर के विनोबा भावे इंटर कॉलेज में पढ़ते थे। वर्ष 2021 से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। रौनक के घर वालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उसके घर आकर इस बात पर एतराज जताया। कुछ दिनों से दोनों के बीच बातचीत बन्द रही, लेकिन बाद में दोनों फिर से चोरी छिपे मिलने लगे। रौनक ने 13 नवम्बर को अपने फुफेरे भाई के फोन से उसे काल की और फिर दोनों मिले भी। इस दौरान रौनक कार्तिक से भाग कर कहीं दूर चलने की बात कही, जिस पर उसने रौनक को डांटते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया।
कार्तिक ने बताया कि उसके मना पर रौनक नाराज हो गई और खुदकुशी करने की धमकी देने लगी। उसने रौनक की धमकी को गम्भीरता से नहीं लिया। बुधवार सुबह उसे पता चला कि रौनक ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने कार्तिक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में आज रविवार को जेल भेज दिया है।