गाजियाबाद। जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। सड़क किनारे पेशाब करने से रोकने पर एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में खेत में काम कर रहे युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत, गांव में शोक
घटना बुधवार शाम की है, जब विकास नामक युवक सड़क किनारे पेशाब कर रहा था। उसी दौरान विक्रम नामक युवक वहां पहुंचा और उसे खुले में पेशाब करने से रोका। इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई, जो इतनी बढ़ गई कि विक्रम ने तमंचे से विकास पर फायर कर दिया। गोली लगने से विकास गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
युद्धवीर सिंह के खिलाफ एसएसपी से मिला वैश्य समाज का प्रतिनिधिमंडल, कार्यवाही की मांग
एसीपी वेव सिटी उपासना पांडे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है, जबकि आरोपी की तलाश जारी है।