Friday, January 24, 2025

मुजफ्फरनगर में डांस करते-करते लूट ली बारात, थानाभवन से आई थी बारात,दूल्हे समेत कई की जेब पर हाथ किए साफ

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में शादी की खुमारी में मस्त बारातियों और घरातियों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जो लोग जमीन पर लेट-लेटकर नागिन डांस कर रहे हैं, वो अपने हाथ की करिश्माई सफाई से उनकी जेबों पर डाका डाल रहे और किसी को कानों-कान खबर भी नहीं लगी।

इस कांड का खुलासा उस वक्त हुआ, जब दूल्हे समेत 5 घरातियों और बारातियों की जेब से पर्स गायब मिले, जिनमें एक लाख से अधिक की नकदी मौजूद थी।

दरअसल, ये मामला मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली इलाके के बिलासपुर गांव का है। जहां 27 जनवरी को गांव निवासी जगत सिंह की बेटी की शादी थी। शामली जिले के थानाभवन इलाके के जमालपुर गांव निवासी दूल्हा अनुज सैनी पुत्र राजकुमार बारात लेकर बिलासपुर पहुंचा था। सब कुछ ठीकठाक चल रहा था। चढ़त के दौरान सब मस्ती में सरोबार थे और जमकर नाच-गाना चल रहा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोंड़ों-लफाड़ों का गैंग बारात में घुस गया। पहले तो इस गिरोह के सदस्यों ने जमीन पर लेट-लेटकर खूब नागिन डांस किया।

डांस के जरिए इन्होंने सबसे पहले घरातियों और बारातियों को दिल जीता और उसके बाद इन्होंने अपना खेल शुरू कर दिया। एक-एक करके इन्होंने बड़े ही शातिराना तरीके से बारातियों और घरातियों की जेबों पर डाका डालना शुरू कर दिया। इन लोगों ने कई लोगों की जेब पर हाथ साफ कर दिया। वो इतनी सफाई से कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब तक वारदात का पता चला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और ये नागिन डांस गैंग वहां से बहुत दूर जा चुका था। खूब ढूंढा-टिटोली हुई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

बारात में इस गिरोह ने कुल 5 लोगों को अपना निशाना बनाया, जिनमें खुद दूल्हा अनुज सैनी और उसका बहनोई कन्हैया सैनी भी शामिल है। उसकी जेब से भी इस गिरोह के सदस्यों ने पर्स चुरा लिया।

जेबों से पैसे और पर्स गायब होने की भनक लगते ही शादी में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। चूंकि शादी में घराती-बाराती और मेहमान आए हुए थे, तो ऐसे में किसी से पूछताछ अथवा तलाशी लिया जाना गलत होता, जिसकी वजह से उस वक्त तो दोनों पक्ष शांत हो गए और शादी समारोह को संपन्न कराने में जुट गए।

हालांकि बाद में जब दोनों पक्षों ने शादी की वीडियो देखी तो पता चला कि शादी के अंदर अज्ञात लोगों का गिरोह घुस गया था, जिसने बड़े ही शातिराना अंदाज में लोगों की जेब साफ की।

शनिवार को बारातियों को बारात चढत की वीडियो रिकॉर्डिंग मिली तो उसमें जेबकतरों का पूरा गिरोह कैद मिला, जिसके बाद मामले में पीडित बारातियों के साथ ही जगतसिंह पक्ष की ओर से भी नई मंडी थाना पुलिस को घटना की तहरीर दी गई है।

इंस्पेक्टर नई मंडी बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर जेबतराशों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!