नोएडा। सोशल मीडिया पर कथित विदेशी महिला ने भारतीय व्यक्ति से दोस्ती की तथा अंतरराष्ट्रीय बांड को भारतीय मुद्रा में परिवर्तित कराने का झांसा देकर उससे 9 लाख 60 हजार रुपये की ठगी कर ली । उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज के रहने वाले गोविंद कुमार वर्मा ने नोएडा के सेक्टर-36 साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि बीट्राइस एगारीवब नाम की एक महिला ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी।
रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद महिला से बात होने लगी। महिला ने भारत आने की बात पीड़ित से कही। लेकिन अगले दिन मुंबई कस्टम विभाग के एक अधिकारी का फोन आया और बीट्राइस के पास एक इंटरनेशनल बांड है। इसे भारतीय मुद्रा में परिवर्तित कराने के लिए पैसा जमा करना होगा।
महिला ने बांड परिवर्तित होने के बाद सारी रकम पीड़ित को वापस करने की बात कही। झांसे में आने के बाद पीड़ित ने महिला द्वारा बताए गए खाते में पैसे डाल दिया गया। पीड़ित के अनुसार प्राइवेट नौकरी के दौरान पांच साल में बचाए गए पैसे ट्रांसफर करने के बाद दोस्तों से उधार लेकर भी संबंधित खाते में पैसे ट्रांसफर किए। लेकिन जब और पैसे की मांग हुई तो ठगी की पता चला। पैसे वापस मांगने पर महिला जालसाज ने फेसबुक पर ब्लॉक कर नंबर बंद कर दिया।
थाना साइबर क्राइम के प्रभारी निरीक्षक सुश्री रीता यादव ने बताया कि ट्रांजेक्शन संबंधी रिकॉर्ड को चेक किया है। आशंका है कि नाइजीरियन गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि किसी अनजाने व्यक्ति से फेसबुक पर दोस्ती करना खतरनाक हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि लोग उन्हें ही अपने दोस्तों की लिस्ट में शामिल करे, जिन्हें अच्छे से जानते हो। विदेशी महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से बचें।