गाजियाबाद। गाजियाबाद में एक महिला ने 13 मंजिल के टावर की छत से कूद कर जान दे दी है। मृतक महिला अनीता अपनी बेटी निधि के पास रहने के लिए पंजाब से आईं थीं।
इंदिरापुरम की पार्श्वनाथ मैजेस्टिक सोसाइटी में आज शनिवार सुबह अनीता अग्रवाल (67) ने 13 मंजिल के टावर की छत से कूदकर अपनी जान दे दी। अनीता अपनी बेटी निधि के पास रहने के लिए पंजाब से आईं थीं। वह रीढ़ की हड्डी में दर्द की वजह से काफी तनाव में थीं। पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मृतका की बेटी से पूछताछ कर रही है।