मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांधी कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे ट्रेन से कटकर एक अज्ञात महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस द्वारा शिनाख्त करने के काफी प्रयास किए गए, मगर शिनाख्त नहीं हो पाई है।
महिला की उम्र लगभग 45 वर्ष हैं। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला पहले से ही झाडिय़ों में छिप कर बैठी थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घर से अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए ही सोच कर आई थी।
उनका कहना है कि सुबह करीब साढ़े दस बजे सहारनपुर की और से उज्जैन एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी, जैसे ही ट्रेन करीब आई तो महिला तुरंत लाइन पर जाकर बैठ गई, ट्रेन को रफ्तार तेज होने के कारण महिला के ट्रेन से कटकर टीन टुकड़ों में तब्दील हो गई।
वहीं पुलिसकर्मियों का कहना है कि गृह कलेश के चलते महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त की है। पुलिस टीम शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।