मीरापुर। पुरानी रंजिश के चलते चार लोगो ने फावडा मारकर एक महिला को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने चारो आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मीरापुर थानाक्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर निवासी नवाब अली पुत्र नजबुदीन ने बताया कि उसके गांव के ही मन्नू पुत्र पप्पन व तैय्यब पुत्र मन्नू व पप्पू पुत्र दिल्लों व सरताज पुत्र दिल्लो उससे पुरानी रंजिश रखते हैं जिसके चलते उक्त सभी लोग उसे परिवार सहित आये दिन परेशान करते रहते हैं। एक वर्ष पूर्व मुन्ना ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पुत्री के साथ छेडछाड करते हुए मारपीट की थी जिसका मुकदमा मुन्ना आदि के विरूद्ध थाना मीरापुर पर पंजीकृत कराया था जिसके चलते मुन्ना आदि लगातार उससे मुकदमें में फैसला करने का दबाव बना रहे थे।
27 जून 2023 की शाम को करीब 6 बजे उसकी पत्नी फरजाना व तैय्यब के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी। शाम के समय फरजाना व पुत्री अनम गोबर डालकर घर वापस आ रही थी। जब ये दोनो छोटी मस्जिद के पास पहुंची तो मन्नू पुत्र पप्पन व तैय्यब पुत्र मन्नू व पप्पू पुत्र दिल्लो व सरताज पुत्र दिल्लो अपने अपने हाथो में फावडे लेकर आये और उसकी पत्नि के साथ गाली गलोच करते हुए मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे जब फरजाना व उसकी पुत्री ने विरोध किया तो उपरोक्तो ने अपने अपने हाथो में लिए फावडो से फरजाना को जान से मारने की नियत से हमला कर दिया जिसके कारण फरजाना के सिर में गम्भीर चोटे आई जिस कारण वह गम्भीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गयी।
मौके पर मौजूद लोगो ने एम्बूलेन्स को सूचना दी। गम्भीर घायल फरजाना को सीएचसी जानसठ में भर्ती कराया वहा से चिकित्सको ने फरजाना की गम्भीर हालत देखते हुए मुजफ्फनगर सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। मुजफ्फनगर से फरजाना की गम्भीर हालत देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ मेडिकल में ईलाज के दौरान फरजाना की मृत्यु हो गयी।
फरजाना की मृत्यू की सूचना जैसे ही उसने परिजनो को मिली तो उसके परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के पति नवाब अली ने चारो आरोपियों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चारो आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रवेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि चारो आरोपियों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही चारो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।