Sunday, February 2, 2025

नोएडा में महिला की गला रेतकर हत्या, अवैध सम्बन्ध का था शक, पति फरार

नोएडा। अवैध संबंधों के शक के चलते आज एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी फरार है। आरोपी कि गिरफ्तारी के लिए  पुलिस ने  6 टीमों का गठन कर  उसकी तलाश शुरू कर दी है।

थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-118 स्थित अजनारा अंब्रोसिया सोसायटी के सामने खाली प्लॉट में झुग्गी बनकर रह रहे सुनील दास पुत्र तुकील दास मूल निवासी गुवाहाटी असम ने आज दोपहर को अपनी पत्नी उम्र करीब 35 वर्ष की गला रेतकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पता चला है कि पति सुनील दास को अपनी पत्नी पर किसी अन्य से अवैध संबंधों को लेकर शक करता था। इस मामले को लेकर आये दिन पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा था। आज दोपहर को हुए झगड़े के दौरान सुनील ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पंचायतानामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी सुनील दास की गिरफ्तारी के लिए 6 टीम गठित कर उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने दावा कि आरोपी को शीध्र पकड़ लिया जायेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय