शामली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर विकास भवन सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि मुख्य विकास मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार द्वारा की गई। आयोजित कार्यक्रम में सभी विकास खंडों आयी महिलाएं जिसमें स्वच्छता व अन्य क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं मुख्यतः सामुदायिक शौचालय केयरटेकर समूह सखी, विद्युत सखी,समूह अध्यक्ष, व आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयो को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डीसी एन.आर.एल.एम प्रेम चन्द, जिला पंचायतराज अधिकारी संदीप अग्रवाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ हरेंद्र आदि द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी महिलाओं को सशक्त बनने व आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला सलाहकार सचिन वर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन कराया गया।