Saturday, April 12, 2025

मेरठ में वित्तीय साक्षरता एवं निवेशक जागरूकता विषय पर कार्यशाला आयोजित

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित सर छोटू राम अभियंत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान के प्लेसमेंट सेल द्वारा “वित्तीय साक्षरता एवं निवेशक जागरूकता” विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में निवेश के प्रति जागरूकता पैदा करना और उन्हें वित्तीय योजनाओं की जानकारी देना था। इसमें संस्थान की विभिन्न शाखाओं के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की। सेबी और एनएसई के विशेषज्ञ राजीव जैन ने निवेश और बचत के विभिन्न तरीकों जैसे अटल पेंशन योजना, म्यूचुअल फंड, और शेयर मार्केट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से साझा किया। उन्होंने छात्रों को वित्तीय स्थिरता के लिए इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

कानपुर में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के खिलाफ दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा

 

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “निवेश और बचत की आदत युवाओं के भविष्य को सुरक्षित और मजबूत बनाने में सहायक होती है। हमारे संस्थान का उद्देश्य छात्रों को सिर्फ तकनीकी ज्ञान देना ही नहीं, बल्कि उन्हें आर्थिक दृष्टि से भी सशक्त बनाना है।”

यूपी में छात्रों के आंदोलन से झुकी योगी सरकार, PCS, RO/ARO एग्जाम को लेकर हुआ बड़ा फैसला

 

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ. गौरव त्यागी ने कहा, “यह कार्यशाला छात्रों को निवेश के माध्यम से अपने करियर को नए आयाम देने के लिए प्रेरित करती है। हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी सिर्फ अपने क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि आर्थिक निर्णयों में भी सशक्त और आत्मनिर्भर बनें।”

 

यह भी पढ़ें :  अभियान चलाकर 30 अप्रैल तक शत-प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री करवाना सुनिश्चित करें :- जिलाधिकारी मनीष बंसल

 

इस अवसर पर दिव्या शर्मा, डॉ. पंकज कुमार, राकेश पांडेय, कंचन वर्मा, पियूष बत्रा ,अशोक कुमार सहित संस्थान के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यशाला ने विद्यार्थियों को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनने और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय