Tuesday, February 11, 2025

शामली में 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों के लिए कृमि मुक्ति अभियान शुरू

शामली में 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों के लिए कृमि मुक्ति अभियान शुरू बनत में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अनिल कुमार ने बच्चों को एल्बेन्डाजॉल की गोली खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्वच्छता बनाए रखने, शिक्षा पर ध्यान देने और कृमि संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्वनी शर्मा ने बच्चों को कृमि संक्रमण के कारण, लक्षण और प्रभाव के बारे में बताया।

मुजफ्फरनगर में विधवा महिला ने देवर पर लगाया झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, न्याय की गुहार

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अतुल बंसल ने जानकारी दी कि 10 फरवरी 2025 को पूरे जनपद में सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कुल 7,57,870 बच्चों को एल्बेन्डाजॉल की गोली खिलाई जाएगी। जो बच्चे 10 फरवरी को वंचित रह जाएंगे, उन्हें 14 फरवरी को मॉप-अप राउंड में दवा दी जाएगी।

भाजपा नेताओं ने डॉक्टर दंपति हमले के खुलासे को लेकर पुलिस को दिया अल्टीमेटम

चिकित्सकों ने बताया कि एल्बेन्डाजॉल पूरी तरह सुरक्षित है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। यह पेट के कीड़ों को खत्म कर बच्चों को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

इस अवसर पर डॉ. अश्वनी शर्मा, डॉ. अतुल बंसल, श्री आशुतोष श्रीवास्तव (जिला कार्यक्रम प्रबंधक), श्री फईम अहमद (जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक), श्री मनीत बेनिवाल (एआरओ), डॉ. सलीम, डॉ. शौर्य मलिक, श्री मुब्शशिर खान (बीपीएम), प्रधानाचार्या श्रीमती योगेश राठी समेत शिक्षक व छात्राएं उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय