मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में योग साधना यशवीर महाराज ने कार्तिक गंगा स्नान मेले को लेकर विशेष समुदाय के लोगों को एक बार फिर चेतावनी दी है। मेले में यशवीर महाराज द्वारा जारी एक फरमान के अनुसार, विशेष समुदाय के दुकानदारों को मेले में हिंदू धर्म से संबंधित पूजा-पाठ का सामान बेचने से मना किया गया है। महाराज ने यह आदेश भी दिया है कि यदि मेले में किसी विशेष समुदाय का व्यक्ति सामान बेचते हुए पाया जाता है, तो उसे जुर्माना देना होगा या उसे मेले से बाहर कर दिया जाएगा।
इस आदेश को लागू करवाने के लिए योग साधना यशवीर महाराज ने लगभग 500 लोगों की एक टीम बनाई है, जो मेले में विशेष समुदाय के लोगों पर निगरानी रखेगी। इस टीम का काम विशेष रूप से यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी दुकानदार, जो विशेष समुदाय से संबंध रखता है, मेले में पूजा सामग्री न बेचे।
यूपी में 22 जिला जजों का तबादला, डॉ. अजय कुमार मुज़फ्फरनगर के जिला जज बने, विनय द्विवेदी बस्ती भेजे
इस निर्देश को गंभीरता से लेते हुए मेले में जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिनमें विशेष समुदाय के दुकानदारों को इस आदेश का पालन करने की चेतावनी दी गई है। पोस्टरों में स्पष्ट लिखा गया है कि यह आदेश यशवीर महाराज के निर्देशानुसार जारी किया गया है।
कार्तिक गंगा स्नान मेला मुजफ्फरनगर के धर्मनगरी शुक्रताल में आयोजित किया जाता है, जहां हर वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान और पूजा के लिए आते हैं। मेले में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं, और यह आयोजन हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए विशेष महत्व रखता है।