बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय बोर्ड समिति के सदस्य एवं कर्नाटक् के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि राज्य में अगला चुनाव मुख्यमंत्री बसवराज बोम्म्बई के नेतृत्व में होगा और चुनाव बाद विधायक दल की बैठक में नया नेता चुना जायेगा।
येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से यह बात कही। उन्होंने इस साल विधानसभा चुनाव के लिए कुछ को छोड़कर सभी मौजूदा विधायकों को टिकट मिलने का भी संकेत दिया। मौजूदा विधायकों को टिकट दिये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “ चार से छह विधायकों को छोड़कर ज्यादातर मौजूदा विधायकों को टिकट दिया जायेगा।”
यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा अन्य दलों के नेताओं को लाने और चुनाव से पहले उन्हें भाजपा में शामिल करने की योजना बना रही है, येदियुरप्पा ने कहा कि जो पद छोड़ना चाहते हैं, वे खुशी से जा सकते हैं और अन्य जो भाजपा में शामिल होना चाहते हैं, उनका स्वागत है।
उन्होंने कहा, “ हमारी रैलियों में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि भाजपा 140 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी। इसे कोई टाल नहीं सकता।”