नोएडा। नोएडा शहर के सबसे बड़े संगठन फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजीडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के चुनाव में रविवार काे योगेन्द्र शर्मा व के के जैन पैनल की एकतरफा शानदार जीत हुई है।
इस जीत के साथ ही योगेन्द्र शर्मा एक बार फिर फोनरवा के अध्यक्ष व के के जैन महासचिव बन गए हैं। दोनों ही लोगों ने जीत की हैट्रिक लगाई है। इस अहम चुनाव में योगेंद्र शर्मा-केके जैन पैनल और राजीव गर्ग-सुखदेव शर्मा पैनल आमने सामने रहे। कुल 227 सदस्य मतदाताओं में से 225 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। फोनरवा के सेक्टर 52 स्थित कार्यालय पर चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया गया।
चुनाव संपन्न होने के बाद निर्वाचन अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर योगेन्द्र शर्मा ने 79 मतों से विजयश्री हासिल की है।
वहीं महासचिव पद पर केके जैन और कोषाध्यक्ष पद पर पवन यादव ने भी अच्छे अंतर से जीत दर्ज की है। गौरतलब है कि योगेन्द्र शर्मा के पूरे पैनल की एकतरफा जीत हुई है। देखा जाए तो इसे ही करिश्माई नेतृत्व कहते हैं।