लखनऊ – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।
श्री योगी ने सुबह फोन कर बसपा सुप्रीमों का उनके जन्मदिन की बधाई दी और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने सुश्री मायावती से उनका कुशलक्षेम पूछा और उनके दीर्घायु होने की कामना की।
गौरतलब है कि प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सोमवारको अपने जीवन के 69वें वर्ष में प्रवेश कर गयी है। इस मौके पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होने आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस समर्थित ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ जाने के बजाय अकेले दम पर लड़ने का एलान किया।