Friday, May 9, 2025

शामली में हाथों में तख्ती लेकर सड़क पर उतरा व्यापारी का पुत्र व पुत्रवधू,पिता और भाई पर लगाए गंभीर आरोप

शामली। शहर के प्रतिष्ठित बीज व्यापारी का पुत्र एवं पुत्रवधू शिव मूर्ति पर हाथों में तख्तीया लेकर न्याय की गुहार लगाते खड़े दिखाई दिए। बीज व्यापारी के पुत्र का आरोप है कि उसके पिता व भाई ने उसे व उसकी पत्नी को धोखे से घर से बाहर निकाल दिया है और उक्त मकान का वसीयत उसके छोटे भाई को बना दिया है। जिसके संबंध में पीड़ित संपत्ति द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी है।

मुज़फ्फरनगर के बीएसए से शिक्षक परेशान, बिना वसूली नहीं होते कोई काम, शिक्षकों ने दफ्तर में दिया धरना

 

 

लेकिन कोई कार्रवाई न होने के कारण दंपति मजबूरन हाथों में तख्तीया लेकर न्याय की गुहार लगाता दिखाई दे रहे हैं। दपत्ति का साफ तौर पर कहना है कि जब तक उन्हें उनकी हिस्से की वसीयत नहीं मिलेगी। तब तक वह इसी तरह दिन रात चौराहे पर खड़े होकर न्याय की गुहार लगाते रहेंगे।

 

 

मुज़फ्फरनगर में शत्रु सम्पत्ति हड़पने के मामले में नगरपालिका का बाबू सस्पेंड, भूमाफिया और बाकी चर्चित बने पाक-साफ

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नंदू प्रसाद निवासी सचिन संगल अपनी पत्नी के साथ हाथों में तख्तीया लेकर शिव मूर्ति पर खड़े दिखाई दिए। जहां दंपति को देख राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पीड़ित युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका पिता शहर का एक प्रतिष्ठित बीज व्यापारी है।

 

मुज़फ्फरनगर में निर्माणाधीन पुलिया बनी हादसों का कारण, पेड़ से जा टकराई कार, एक की मौत, दो गंभीर

 

पीड़ित का आरोप है कि उसका पिता व भाई उस पर अपनी पत्नी से तलाक लेने का दबाव बनाते है और जब उसने अपनी पत्नी को तलाक देने से इनकार कर दिया तो करीब तीन माह पूर्व उसके पिता ने उसे व उसकी पत्नी को धोखे से घर से बाहर निकाल दिया और और उसके हिस्से की वसीयत का मालिक उसके छोटे भाई को बना दिया है। जिसके बाद से बेघर हुआ दंपति सड़क पर दर बदर की ठोकरे खाने पर मजबूर है।

 

 

 

दंपति का कहना है कि इस मामले को लेकर उनके द्वारा पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन आज तक कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके चलते आज उन्हें मजबूरन हाथों में तख्तीया सड़क पर न्याय की गुहार लगानी पड़ रही है। पीड़ित दंपति का साफ तौर पर कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब तक वे इसी तरह सड़कों पर खड़े होकर न्याय की गुहार लगाते रहेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय