Wednesday, January 22, 2025

योगी सरकार किसानों और पशुपालकों को देगी आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण, अधिकारियों को लिए गए निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नन्द बाबा दुग्ध मिशन के तहत प्रदेश के किसानों और पशुपालकों को आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण देगी। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव सोमवार नन्द बाबा दुग्ध मिशन की स्टेट स्टीयरिंग कमेटी की बैठक को बतौर अध्यक्ष संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं के संचालन एवं लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से अनुदान की धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण की आवश्यकता का आकलन करते हुए किसानों व पशुपालकों को उनके दैनिक कार्यों में उपयोगी आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण तथा उन्हें ऑन फार्म ट्रेनिंग दी जाए।

एकेटीयू लखनऊ एवं आईआईटी कानपुर से सहयोग लेने का निर्देश
उन्होंने कहा कि एकेटीयू लखनऊ एवं आईआईटी कानपुर में इनक्यूबेटर सेंटर उपलब्ध है, जिनके माध्यम से डेयरी प्रोसेसिंग एवं पशुपालन क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने तथा नवीन तकनीक के विकास के लिए इन संस्थाओं का सहयोग लिया जाये। हितधारकों एवं प्रगतिशील किसानों को भी अन्य प्रदेश में एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाए।

गांव स्तर तक पहुंचें मिशन के अन्तर्गत संचालित योजनाएं
मुख्य सचिव ने नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत किए जा रहे अभिनव प्रयासों एवं संचालित योजनाओं को ग्राम स्तर पर पशुपालकों एवं किसानों तक पहुंचाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से समन्वय करते हुए प्रचार-प्रसार की प्रभावी कार्ययोजना क्रियान्वित करायी जाये। कम्युनिटी रेडियो, रबी व खरीफ गोष्ठियों एवं विभागीय फील्ड स्तरीय कार्यक्रमों के माध्यम से अभिनव प्रयासों व योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये, साथ ही वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग्स, पैम्फलेट, वॉल राइटिंग आदि अन्य प्रचार माध्यमों का भी उपयोग किया जाये।

कई लाभार्थीपरक योजनाओं की प्रदान की गई स्वीकृति
बैठक में डेयरी एवं पशुपालन से सम्बन्धित किसानों का डाटाबेस तैयार कराने हेतु प्रथम चरण में 565 लाख रुपये की लागत से ‘सिंगल साइन ऑन पोर्टल’ तैयार कराने के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया। दूध में अपमिश्रण व मिलावट की शिकायतें प्राप्त होने पर आसानी से मिलावट की जांच करने के लिए दुग्ध अपमिश्रण जांच किट की व्यवस्था करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।

किसानों के लिए पशु गर्भधारण जांच किट एवं थनैला रोग की प्रारम्भिक अवस्था में ही जांच करने के लिए थनैला जांच किट का वितरण पीसीडीएफ, एमपीसी, प्राइवेट डेयरी प्रसंस्करण कंपनियों के माध्यम से 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया। इससे किसानों को किट के लिए लगभग 100 रुपये का ही भुगतान करना पड़ेगा।

इसके अतिरिक्त मिशन के अन्तर्गत आधुनिक तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए पशु गर्भधारण किट एवं भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक के प्रयोग को भी स्वीकृति प्रदान की गई। विभिन्न प्रकार की जांच किट के वितरण में 2 करोड़ से अधिक की धनराशि व्यय की जायेगी। इसके अलावा अति हिमीकृत वीर्य उत्पादन केन्द्र, रहमान खेड़ा में सेक्स व शार्टेड सीमन हेतु पूंजिगत आवश्यकता के लिए 150 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। मिशन के अन्तर्गत संचालित नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना के लक्ष्य को 35 से बढ़ाकर 50 किये जाने की मंजूरी प्रदान की गई।

बैठक में अपर मुख्य सचिव दुग्ध विकास डॉ रजनीश दुबे, दुग्ध आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!