Sunday, September 8, 2024

कांवड़ पर्व को घर में मनाये जाने वाले उत्सव की तरह मनाया जायेगा: डा. संजीव बालियान

कपिल देव बोले- गंगा जल लेकर आ रहे सभी कांवड़ियों का अतिथि की तरह सत्कार किया जायेगा

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. सजीव कुमार बालियान एवं राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में कावड़ यात्रा 2023 के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी सहित संबंधित उच्च अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव कुमार बालियान ने कहा कि कांवड पर्व को घर मे मनाये जाने वाले उत्सव की तरह ही भव्यता के साथ मनाया जायेगा। उन्होंने कांवड यात्रा से जुडे विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग के कार्याे को कांवड यात्रा आरम्भ होने से पूर्व ही समाप्त कर लिया जायें, ताकि किसी भी दशा में कॉवडियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडें। कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सदभाव के वातावरण में सम्पन्न कराना पहली प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि श्रद्धालुओ को जनपद की सीमा के अन्तर्गत किसी प्रकार की कठिनाई नही होने दी जायेगी। उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी आंवटित क्षेत्र का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेगे कि उनके रास्ते में कांवडियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। उन्होने कहा कि साफ-सफाई एवं स्वच्छता का भी निरीक्षण कर लें।

राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि गंगा जल लेकर आ रहे सभी कांवडियो का जनपद के अतिथि की तरह ही सत्कार किया जायेगा। उन्होने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि शिविर संचालकों द्वारा कांवडियों की मदद के लिए लगाये गये शिविर सभी मानक एवं शर्ते पूर्ण करते है यदि कोई कमियां है, तो उन्हें चिन्हित करे  और पूर्ण करायें। उन्होने कहा कि सतत् भ्रमणशील रह कर जनपद से गुजरने वाले कांवडियों को कोई असुविधा न होने दे और स्वविवेक से निर्णय लेकर समस्या का त्वरित समाधान कराये। सभी खान पान एवं ढाबों पर पूर्व से ही निर्धारित रेट लिस्ट लगायी जायें तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि भोजन गुणवत्तापूर्ण हो एवं कही पर भी ओवर रेटिंग की शिकायत न आयें।

उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कावड़ कंट्रोल रूम गतिशील रहेगा। कावड़ यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे संचालित रहेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कांवड यात्रा के दौरान चिकित्सकों की तैनाती भी की गई है। कावडिय़ों के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं, इसके अतिरिक्त एंबुलेंस की तैनाती कावड़ यात्रा के दौरान की गई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि कावडिय़ों के लिए स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय की उचित व्यवस्था कराना व मार्गों की साफ-सफाई कराने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है समय-समय पर इनका निरीक्षण कर जांच भी की जा रही है। हरिद्वार व गंगोत्री से गंगाजल लेकर आने वाले कांवडिये जनपद में थाना पुरकाजी क्षेत्र की सीमा से प्रवेश कर पुरकाजी फलौदा, बरला, छपार, सिसोना, बागोवाली मार्ग से बझेडी, सरवट होते हुए मुजफ्फरनगर में शिव चौक पर पहुॅचते है, शिवचौक पर मन्दिर की परिक्रमा करके अपने-अपने गन्तव्य को जाने हेतु मुख्यत: 7 मार्गों को अपनाते है।

कांवड़ यात्रा हेतु जनपद को ०9 सुपर जोन, 16 जोन, 53 सब-जोन तथा 8० सैक्टरों में विभाजित किया जायेगा, जिसमें 18 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 32 जोनल मजिस्ट्रेट, 106 सब जोनल मजिस्ट्रेट एवं 160  सैक्टर मजिस्ट्रेट (कुल 316 अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में) की दिन एवं रात्रि हेतु 12-12 घण्टे की शिफ्टवार तैनाती कर दी गई है।  खाद्य एवं

सुरक्षा विभाग द्वारा शिविरों में खाने व पीने की नियमित चैकिंग हेतु ०8 टीमों का गठन भी कर दिया गया है। कांवड शिविरों में विद्युत व्यवस्था की चैकिंग एवं गुणवत्ता की व्यवस्था हेतु सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा द्वारा टीमों का गठन कर दिया गया है। नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत द्वारा अपने क्षेत्रों में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 312 सफाईकर्मी 12-12 घण्टे की शिफ्ट में शिविरों में साफ-सफाई हेतु तैनाती कर दी गई है। ०5 स्थानों पर (शिवचौक, मदनी चौक, अहिल्याबाई चौक, सुजडू चौक, वहलना चौक, खोया पाया केन्द्र की व्यवस्था की गई है जिनकी अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है।

शिवचौक पर कॉवड कन्ट्रोल रूम के अतिरिक्त अलग से 22 स्थानों पर सब कांवड कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये। पुलिस विभाग का मुख्य कांवड नियंत्रण केंद्र रहेगा तथा जिसका सब कक्ष कलेक्ट्रेट  स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एवं कन्ट्रोल सैन्टर में कांवड नियन्त्रण कक्ष ०131-2436918, मो.-9412210080  है। सब कन्ट्रोल रूम शिव चौक पर भी रहेगा। शिवचौक वाले सब कन्ट्रोल रूम में भी लाईट, एसी, माईक, टेबिल आदि की व्यवस्था कर ली गई है। शिवमूर्ति पर कन्ट्रोल रूम में वायर लैस सैट/ऑपरेटर की नियमित रूप से व्यवस्था की गयी है। समस्त तहसील स्तर पर भी कन्ट्रोल रुम बनाये गये है। 14 सामु/प्रा स्वा. केन्द्रों एवं मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज बेगराजपुर में कुल 1०2 चिकित्सा बैड सहित 24/7 चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर में कांवड यात्रियों के लिए ०1 वार्ड एवं 2० बैड आरक्षित किये गये है। ०9 विकासखंड स्तर पर सामु/प्रा स्वा. केन्द्रो द्वारा कांवड मार्ग पर 24/7 सुविधा के साथ 41 चिकित्सा सहायता शिविर लगाये जायेगें। 33 एम्बुलेंस वाहन (डायल 1०8), ०5 एम्बुलेंस वाहन (डायल 1०2) एवं ए.एल.एस. (एन्टी लाईफ सर्पोट) जनपद के कांवड मार्गो पर तैनात किये गये है तथा 19 एम्बुलेंस चिकित्सीय टीम सहित आपातकालीन स्थिति के लिए तैनात रहेंगे, ०9 विकासखंड स्तर पर सामु/प्रा स्वा. केन्द्रो सहित कांवड मार्ग पर मोबाइल चिकित्सा वाहन का संचालन हेतु स्वास्थ्य टीमों का गठन कर लिया गया है।

कांवड यात्रा के दौरान 1601 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है। उक्त कैमरों को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम वार रूम एवं पुलिस कन्ट्रोल रुम से इंटरनेट के माध्यम से जोडा जा रहा है इसके अतिरिक्त उक्त कैमरों को शिवचौक स्थित कांवड सब कंट्रोल रूम से भी जोडा जा रहा है।  नगर क्षेत्र में अधिशासी अधिकारियों एवं ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित कर साफ सफाई की व्यवस्था हेतु कांवड मार्ग पर सफाईकर्मी तैनात किये गये है, जिनकी ०8-०8 घण्टों हेतु 3  शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है। सफाई कर्मियों के कार्य की मानीटरिंग हेतु रनिंग सफाई कर्मचारी तैनात किये गये है। इसके अतिरिक्त सभी नगर पालिका-नगर पंचायतों के द्वारा मोबाईल टायलेट की भी व्यवस्था कराई गई है तथा प्रत्येक मोबाईल टायलेट पर पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था एवं एक-एक  सफाईकर्मी की तैनाती व्यवस्था भी की गई है। 12 मोबाईल टॉयलेट लगाये जाने वाले स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है, तथा उन पर कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है।

ग्राम बरला मे मेन रोड पर विद्युत व्यवस्था लगभग, ०1 किमी. जनरेटर व्यवस्था, ग्राम छपार में मेन रोड पर विद्युत व्यवस्था लगभग, ०1 किमी. जनरेटर व्यवस्था, को छोडकर सिसौना से वाया बागोवाली होते हुये मदनी चौक तक विद्युत व्यवस्था लगभग 6 किमी. जनरेटर व्यवस्था, काली नदी बुढाना तिराहे से लालूखेडी तक विद्युत व्यवस्था, 2० किमी., गंग नहर की पटरी पर विद्युत व्यवस्था लगभग 55 किमी. जनरेटर से व्यवस्था कराये जने हेतु खम्बे-बल्लियो पर तारों की खिचाई आदि का कार्य कराया जा रहा है। इस अवसर पर  एसएसपी संजीव सुमन, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी  वि/रा गजेन्द्र कुमार, एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट सहित समस्त नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष,सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय