इटावा- समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।
श्री यादव ने एक्स पर पोस्ट किया “ ज्ञानी मुख्यमंत्री योगी को यह पता नही कि भगवान सत्यनारायण की कथा के पश्चात चूरन नहीं प्रसाद वितरित होता है। पवित्र प्रसाद को चूरन कहना करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है।”
उन्होंने कहा “ जहां तक चूरन खाने वाले व्यक्ति का सवाल है,आपको पता होना चाहिए कि इस चूरन खाने वाले ने बहुतों का हाजमा दुरुस्त किया है।”
गौरतलब है कि शिवपाल सिंह यादव के निर्वाचन क्षेत्र जसवंत नगर के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के समर्थन में आयोजित सभा में कहा था कि उन्हे शिवपाल पर तरस आता है। वह तो जैसे सत्य नारायण की कथा में जजमान एक होता है जो कथा सुनता है। बाद में अन्य लोगों को चूर्ण वितरित कर दिया जाता है तो यह केवल चूर्ण खाने वाले व्यक्ति रह गए हैं।