शामली। जिला मुख्यालय शामली पर बाइक सवार युवक द्वारा सड़क से गुजर रही कार पर पिस्टल तानने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो शहर के मुख्य मार्ग पर अग्रसेन पार्क के पास का बताया जा रहा है, जिसको लेकर कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
मंगलवार की सुबह एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कार में लगे कैमरे में रिकार्ड हुई यह वीडियो सोमवार रात की बताई जा रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक कार शहर के मुख्य मार्ग पर गन्ने के जाम से होकर गुजर रही थी। इसी बीच अग्रसेन पार्क के पास एक बाइक सवार कार के सामने बाइक लाकर उसे रूकवाता है।
पीछे चल रही कार से एक युवक उतरकर युवक को देखता है और इसी बीच बाइक सवार पिस्टल निकालकर कार पर तान देता है। पिस्टल तानने के बाद आरोपी बाइक स्टार्ट कर बेखौफ होकर मौके से जाता हुआ नजर आ रहा है।
फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसको लेकर कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले में शहर कोतवाली प्रभारी समयपाल सिंह अत्री ने बताया कि वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।