मेरठ। मेरठ में आज एक युवक को बैंक के अंदर फर्जी हस्ताक्षर करके दूसरे के खाते से रूपए निकालते हुए युवक को गिरफ्तार किया गया। युवक फर्जी साइन कर दूसरे के खाते से रुपए निकालने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए युवक विनोद शर्मा के साइन कर रुपए निकालने की कोशिश कर रहा था।
पकड़े गए आरोपी मनोज ने बताया कि वह बैंकों में लोगों की रेकी कर उनके साइन कॉपी करता था और रुपए निकालता था। मेरठ के थाना लालकुर्ती के एसबीआई शाखा का है। जहां आज आरोपी रुपए निकालने पहुंचा। इस दौरान कैशियर को युवक के ऊपर शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई।
पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वो डीएम कार्यालय में चपरासी रह चुका है। आरोपी युवक मनोज के पास से 10 एटीएम कार्ड और दर्जनों चेक बुक बरामद हुई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।