Wednesday, December 6, 2023

नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र के मामले में ईडी की चुप्पी पर युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

नयी दिल्ली। युवा कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र देवेंद्र सिंह तोमर के धन के लेन-देन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चुप्पी पर हैरानी व्यक्त करते हुए बुधवार को ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग की।

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने इस मौके पर कहा कि तोमर के पुत्र के मामले में खुलासा होने के बाद आखिर ईडी अब चुप क्यों हैं जबकि केंद्रीय मंत्री के पुत्र का करोड़ों रुपए की हेराफेरी की बात करते समय का वीडियो सबके सामने है।

- Advertisement -

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा और कहा कि मध्य प्रदेश के सारे भाजपा के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, लेकिन मोदी चुप हैं और इन मामलों की कोई जांच नहीं करवा रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि 2014 से अब तक ईडी ने जो भी कार्रवाई की हैं उनमे 95 फीसदी करवाई विपक्ष के नेताओं के खिलाफ की गई है। पिछले पांच साल में कई बड़े छापे मीडिया हाउस और पत्रकारों पर भी हुए, लेकिन तोमर के पुत्र की हजारों करोड़ के सौदे का खुलासा होने के बावजूद ईडी, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग के लोग ग़ायब है।

- Advertisement -

युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने इस प्रकरण की उच्चतम न्यायालय के रिटायर्ड जज से मामले की जांच की मांग की और कहा कि केन्द्रीय मंत्री को पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 


Related Articles

STAY CONNECTED

74,381FansLike
5,280FollowersFollow
40,644SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय