मेरठ। मेरठ के एक निजी अस्पताल में बिजनौर निवासी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी तो उन्होंने कार्रवाई से इन्कार कर दिया।
चांदपुर बिजनौर निवासी विशाल को किडनी में इंफेक्शन की शिकायत थी। बिजनौर में इलाज से कोई सुधार नहीं हुआ। परिजनों ने उसको मंगलवार रात गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर सुबह विशाल की हालत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिस पर पुलिस ने तहरीर देने के लिए कहा और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी करने लगी। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया और बिना किसी कार्रवाई शव लेकर चले गए। सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी और शव साथ लेकर चले गए।