मेरठ। सरधना थानाक्षेत्र के बपारसी गांव के पास काली नदी में एक युवक का शव मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद शव को मोर्चरी भेज दिया गया। पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या करके शव ठिकाने लगाने के लिए नदी में फेंका गया है।
दोपहर कुछ ग्रामीणों ने नदी में यह शव पड़ा देखा। इसकी सूचना गांव तक पहुंची तो आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने पुलिस को फोन पर जानकारी दी। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव बाहर निकलवाया और पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह का कहना है कि शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया है।