गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र में सिर में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने हत्या के बाद शव को लाकर जलालाबाद गांव मार्ग पर जंगल में ट्यूबवेल के पास फेंक दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि सुबह करीब सात बजे सूचना मिली कि जलालाबाद गांव के मार्ग पर जंगल में एक ट्यूबवेल के पास युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी मौके पर पहुंचे और कब्जे में लिया। काफी कोशिश के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।
एसीपी ने बताया कि युवक की उम्र करीब 26 वर्ष है। मौके से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए है। जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।