मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम में लोगों ने अंगूठे के निशान से तंबाकू सेवन न करने की शपथ ली। इस दौरान तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य खतरों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और उन्हें इससे बचने के लिए प्रेरित करना था। इस दौरान डॉ. सीमा जैन, डॉ. तनवीर बानो, डॉ अरविंद कुमार, डॉ राहुल सिंह, डॉ. निहारिका, डॉ. पारुल, डॉ. अर्जुन, और डॉ. शुभम आदि उपस्थित रहे।