मेरठ/बागपत। करनाल हाइवे और मेरठ दिल्ली नेशनल हाइवे 58 पर कार, बाइक व झोटा बुग्गी सवार युवकों ने स्टंट किया। दोनों हाईवे पर एक घंटे तक स्टंटबाजों का कब्जा रहा। स्टंट कर रहे युवकों ने अपने साथ दूसरे लोगों की जान को खतरे में डाला। युवक स्टंट के दौरान वीडियो बना रहे थे। कुछ राहगीरों ने इन हरकतों का विरोध किया तो स्टंट कर रहे युवकों ने उन्हें धमका दिया। इस स्टंटबाजों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे पर सोमवार बाइक सवार युवक झोटा-बुग्गी की दौड़ लगा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया और हाईवे पर स्टंट किया। इसका वीडियो वायरल हुआ है। दूसरे वीडियो में आधा दर्जन से अधिक कार सवार युवक नेशनल हाईवे 58 पर चलती कार से स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। युवकों ने तेज आवाज में गाने बजाए हुए हैं। ये एक गाड़ी पर लाल नीली लाइट भी जलती दिखाई दे रही है।
इस दौरान कार सवार युवकों ने किसी को भी निकलने के लिए जगह नहीं दी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। वीडियो के आधार पर पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।