Sunday, February 2, 2025

अमेरिका में छुट्टियां मना रहीं जरीन खान माउंट बोनेल का नजारा लेती कैमरे में हुईं कैद

मुंबई। अभिनेत्री जरीन खान इन दिनों अमेरिका में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कीं। अमेरिका के टेक्सस प्रांत के ऑस्टिन की अपनी यात्रा की झलक दिखाते हुए जरीन खान ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर कीं।

मीरापुर में बाजार में बाइक सवारों की फायरिंग से दहशत, पुलिस जांच में जुटी

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “माउंट बोनेल के लुभावने दृश्यों का आनंद लेते हुए – ऑस्टिन में प्रकृति और क्षितिज का परफेक्ट मिश्रण है!” तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “बहुत खूबसूरत और सुंदर लग रही हो आप।” दूसरे ने लिखा, “बहुत खूबसूरत।” उल्लेखनीय है कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने हाल ही में ‘हाउसफुल 2’ अभिनेत्री के खिलाफ 2018 में दायर एक आपराधिक मामले को खारिज कर दिया था।

महाकुम्भ में श्री श्री रविशंकर संग सुदर्शन क्रिया करेंगे 12 देशों के श्रद्धालु

उन पर आरोप था कि कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार बाध्य होने के बावजूद नवंबर 2018 में वह काली पूजा कार्यक्रम में अतिथि कलाकार के रूप में उपस्थित नहीं हुई थीं। जरीन खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपकमिंग ऐतिहासिक ड्रामा ‘करिकालन’ में विक्रम के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी। फिल्म में विक्रम संगम काल के चोल के शुरुआती लोकप्रिय तमिल राजाओं में से एक, करिकालन चोल की ऐतिहासिक भूमिका में नजर आएंगे।

मीरापुर में बाजार में बाइक सवारों की फायरिंग से दहशत, पुलिस जांच में जुटी

वहीं, जरीन खान एक वेलिर (सामंती खानदान की) लड़की की भूमिका में नजर आएंगी। अभिनेत्री ‘वीर’, ‘हाउसफुल 2’, ‘हेट स्टोरी 3’, ‘वजह तुम हो’, ‘अक्सर 2’, और ‘1921’ समेत अन्य कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा अभिनेत्री ‘प्यार मांगा है’, ‘छन्न छन्न’ और ‘ईद हो जाएगी’ जैसे कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं। जरीन खान आखिरी बार हरीश व्यास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ में नजर आई थीं। फिल्म में जरीन खान के साथ अंशुमान झा, रवि खानविलकर, गुरफतेह पीरजादा और नितिन शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय