Thursday, April 10, 2025

अयोध्या में दलित बेटी के अपहरण और हत्या के मामले में बसपा नेता आकाश आनंद ने यूपी पुलिस और योगी सरकार को घेरा

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने रविवार को यूपी पुलिस और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए अयोध्या में एक दलित बेटी के अपहरण और हत्या के मामले को लेकर तीखा बयान दिया।

मीरापुर में बाजार में बाइक सवारों की फायरिंग से दहशत, पुलिस जांच में जुटी

आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “अयोध्या के सहनवां में एक दलित बेटी तीन दिन से गायब थी। लेकिन यूपी की नकारा पुलिस ने सूचना मिलने के बाद भी सही से कार्रवाई नहीं की। अगर सही वक़्त पर पुलिस हरकत में आ जाती तो शायद ये बेटी बच जाती। इस जघन्य हत्याकांड के आरोपियों के साथ दोषी पुलिसवालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।” आकाश आनंद ने यूपी पुलिस की नाकामी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “दरअसल वीवीआईपी सेवा में व्यस्त उत्तर प्रदेश पुलिस इतनी नकारा हो चुकी है कि अब गरीब, शोषित, वंचित समाज की जान की उसके लिए कोई कीमत ही नहीं है।

महाकुम्भ में श्री श्री रविशंकर संग सुदर्शन क्रिया करेंगे 12 देशों के श्रद्धालु

हमारे समाज की इस बेटी के साथ जो अमानवीय हरकत हुई है, उसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और यहां की भाजपा सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। महिलाओं के खिलाफ अपराध में यूपी नंबर वन हो गया है और यही भाजपा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है।” आकाश आनंद ने आगे दावा किया कि भाजपा के जंगल राज ने सपा के जंगल राज को भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने कहा, “भाजपा के जंगल राज ने अब समाजवादी पार्टी के जंगल राज को भी पीछे छोड़ दिया है। सूबे के मुखिया और उनका पूरा तंत्र अभी इसी में व्यस्त है कि कुंभ की मौतों का आंकड़ा कैसे छिपाया जाए। योगी जी आप और आपका प्रशासन अगर गरीब, मजलूमों, दलितों को सुरक्षा नहीं दे सकता है तो आपको तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।”

यह भी पढ़ें :  उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में नीम का पेड़ गिरा, दो लोगों की मौत और तीन घायल

 

बसंत पंचमी पर किसी भी स्तर पर चूक की कोई गुंजाइश नहीं: योगी

आकाश आनंद ने समाजवादी पार्टी के नेता और अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता और अयोध्या क्षेत्र के सांसद अवधेश प्रसाद जी को घड़ियाली आंसू न बहा कर सोचना चाहिए कि तीन दिन से वह कहां थे। संसद में महाकुंभ पर चर्चा की मांग करने वाले सांसद जी के पास इस बेटी को न्याय दिलाने का वक्त नहीं था, तो अब मीडिया के सामने रोने का नाटक कर रहे हैं।

अगले सप्ताह पेश होगा नया आयकर विधेयक, इनकम टैक्स में होंगे बड़े बदलाव

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय