मुजफ्फरनगर। भू-माफियाओं से परेशान एक पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। पीड़ितों ने यह आरोप लगाया है कि भू-माफियाओं को खाकी या खादी का संरक्षण मिल रहा है, जिसके कारण वे लगातार उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं। पीड़ित परिवार ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि यदि जल्द इंसाफ नहीं मिला और भू-माफियाओं को सलाखों के पीछे नहीं भेजा गया, तो वे परिवार सहित आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।
बिजनौर के पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी की जमानत पर नहीं हुई सुनवाई, अब 23 मई की तारीख लगी
शनिवार को कस्बा बुढाना निवासी पीड़ित आबाद खान ने परिवार के साथ मिलकर मीडिया सेंटर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि 5 मई को वह शाम के समय दूध लेने के लिए घर से निकला था। उसी दौरान, पडोस में रहने वाले दबंग भू-माफिया नफसीस पुत्र नामालूम, साबिर पुत्र उमर, अमन पुत्र अनीस, गुड्डी पत्नी अनीस, फिरोज पुत्र रहीस, खुशनसीब पत्नी नफसीस, हसीन पुत्र जमीर, और आमिर पुत्र जमीर ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया।
कश्मीर में शहीद हुए इटावा के जवान सूरज सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, 8 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
पीड़ित आबाद खान ने बताया कि हमले के दौरान जब परिवार के अन्य सदस्य शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे, तो दबंगों ने उनसे भी मारपीट की। आरोप है कि भू-माफिया पहले से ही उनसे रंजिश रखते थे, क्योंकि उन्होंने कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा करने का विरोध किया था। यह विवाद तब और बढ़ गया, जब भू-माफिया ने कब्रिस्तान की जमीन पर मकान बनाने का प्रयास किया।
पीड़ित आबाद ने बताया कि लाठी-डंडों से मारपीट के दौरान उनके एक दांत टूट गए और सिर में पांच टांके आए। इसके अलावा, आरोपित गुड्डी ने उनके हाथ को भी बुरी तरह से चबाया। मारपीट के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां भी दबंगों ने उन पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन यह नाकाम रहा।
आबाद खान ने आरोप लगाया कि मारपीट की घटना के दौरान एक अन्य व्यक्ति आजम खान ने अपने फोन से वीडियो बनाई थी, जिसे बाद में फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर उनके खिलाफ इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि यदि दबंगों के खिलाफ आवाज उठाने वालों की आवाज को दबाया जाएगा, तो फिर कोई भी इन दबंगों के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं करेगा।
पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन पर भी असंतोष व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि वीडियो वायरल होने के बावजूद पुलिस प्रशासन तमाशबीन बना हुआ है। उन्होंने कहा कि कागजी कार्यवाही से नाखुश होने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
पीड़ित परिवार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए कहा कि उनके राज में भू-माफियाओं का बोलबाला कैसे हो रहा है? उन्होंने यह भी पूछा कि भाजपा सरकार के तहत जहां भू-माफियाओं पर कार्यवाही की जा रही है, वहीं बुढाना कस्बे में भू-माफियाओं को किसका संरक्षण मिल रहा है, जो कब्रिस्तान जैसी पवित्र जगहों पर भी अवैध निर्माण कर रहे हैं।
पीड़ित परिवार ने डीएम और पुलिस प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इन भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि अगर उनके खिलाफ की जा रही धमकियों का सिलसिला जारी रहा, तो वे आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो सकते हैं।