सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में चीनी मिल नानौता की प्रबन्ध समिति की प्रथम बैठक आहूत की गयी। बैठक में प्रस्तुत प्रस्तावों पर विचार-विमर्श उपरान्त गन्ना कृषकों के द्वारा मिल में लाये जा रहे वाहनों के आवागमन में हो रही असुविधा के दृष्टिगत केन यार्ड की दो ट्राली लेन तथा एक हिच बोगी लेन की आर०सी०सी० रोड का निर्माण, कॉटा संख्या 1 व 2 के मध्य आर०सी०सी० फर्श का निर्माण कार्य के साथ-साथ चीनी गोदाम सं० 11 से ब्वायलर न० 4 व 5 हेतु बने ऐश पौड तक आर०सी०सी० सडक का निर्माण कार्य जिससे किसानों को लाभ होगा। मिल की चीनी भण्डारण क्षमता में वृद्धि हेतु एक 1.00 लाख कुन्तल क्षमता के चीनी गोदाम के निर्माण कार्य पर सहमति बनी।
मुज़फ्फरनगर में पत्नी करती थी किसी से फ़ोन पर बात, अब हो गयी फरार, पति पहुंचा पुलिस की शरण में !
इस अवसर पर उप-सभापति रविन्द्र सिंह पुण्डीर, सचिव एवं प्रधान प्रबन्धक जयप्रकाश, संचालक राजपाल सिंह, विनोद कुमार, श्रीमती सुमन, अरविन्द्र कुमार, नवाब सिंह, अरूण कुमार, संजयवीर राणा, दल सिंह, प्रदीप राणा एवं जयपाल सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे।