Wednesday, December 11, 2024

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचा भारत, कोहली-श्रेयस के बाद शमी ने किया धमाका !

मुंबई। वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में 70 रनों से हरा दिया है। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों के दम पर भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 398 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हो गई। डेरिल मिचेल ने 134 रन बनाए। जबकि, मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए।

भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है।

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का सही फैसला किया। विराट ने 113 गेंदों पर 117 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वही, विराट के नक्शेकदम पर चलते हुए अय्यर ने भी लगातार दूसरा शतक पूरा किया। अय्यर ने 114 गेंदों पर 105 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें चार चौके और आठ छक्के शामिल थे। इन दो शतकीय पारी के दम पर भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

हालांकि, मैच में केन विलियमसन और डेरिल मिचेल की साझेदारी के आगे ये विशाल स्कोर भी बौना लगने लगा। लेकिन, कीवी टीम को शुरुआती झटके देने के बाद मोहम्मद शमी ने इस जोड़ी को भी तोड़ा और भारत की जीत पक्की की।

गेंदबाजी में भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए और कीवी टीम की कमड़ पूरी तरह से तोड़ दी। जबकि बुमराह, सिराज और कुलदीप को 1-1 विकेट मिला।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय