मुजफ़्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ टाउन हॉल के मैदान में हुई जन आक्रोश रैली में अभद्रता के विरोध में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किसान महापंचायत को सम्बोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि हम किसी के खिलाफ मुकदमा नहीं चाहते,पर जो कल हुआ है भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में इस तरह की घटना होगी तो स्वीकार नहीं की जाएगी।
मुज़फ्फरनगर में किसान सम्मान पंचायत में उमड़ा जनसैलाब, टाउन हॉल में राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन
उन्होंने कहा कि हम किसी के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं चाहते हैं लेकिन चेतावनी है कि भविष्य में इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भाकियू सुप्रीमों चौधरी नरेश टिकैत नें किसान मजदूर पंचायत को अपना निर्णय सुनाते हुए कहा कि अब सभी किसान यहां से पैदल मार्च करते हुए टाउन हॉल मैदान में पहुंचेंगे और वहीं पर अधिकारियों को ज्ञापन देंगे।
शामली में गन्ना मिल से किसानों के भुगतान का बनाया दबाव तो पुलिस ने भेज दिया जेल, भड़क गई इकरा हसन
चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि कल से ही हमारे पास बीजेपी वालों के भी फोन आ रहे हैं, वह भी इंसान ही है। कुछ परसेंट ही गलत लोग है,उन्होंने शेर के मुंह में हाथ दे दिया। उन्होंने प्रशासन को खुली छूट देते हुए कहा कि जो प्रशासन
को करना है,वह कर ले, हम उन पर मुकदमा नहीं करना चाहते,मुकदमा तो बुजदिल लोग करते हैं। उन्होंने कहा कि जब किसानों के मान सम्मान को आघात पहुंचता है तब आप लोग बहुत साथ देते हो । उन्होंने कहा कि आज बहुत संगठन यहां पर आये हैं।