मेरठ। थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव में मैनापूठी में तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से एक मजदूर और उसके बैल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मजदूर का बेटा घायल हो गया। ग्रामीणों ने आरोपी कार चालकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मुजफ्फरनगर में दुपहिया वाहन खरीद पर ग्राहकों को मुफ्त मिलेगा हेलमेट, आरटीओ ने जारी किए निर्देश
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मैनापूठी गांवनिवासी मुकेश(56) पुत्र मंगे सरूपुर खुर्द में स्थित ईट भट्टे पर भराई का काम करता था। मंगलवार की सुबह वह अपने बेटे के साथ बैल-बग्गी लेकर भट्टे पर ईट की भराई के लिए जा रहा था। जब वह गांव के बाहर सरधना बिनौली रोड पर पहुंचा तो पीछे से हरियाणा नंबर की तेज रफ्तार कार ने बुग्गी में जोरदार टक्कर मार दी।
यूपी के कई ज़िलों में ‘मदरसों और मजार’ पर चला योगी का बुलडोजर, किये गए ध्वस्त !
कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक मुकेश, उसका बेटा निक्की व बैल उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे। जिसमें मुकेश व उसके बैल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके बेटा निक्की गंभीर रूप से घायल हो गया।
मुजफ्फरनगर में ऐतिहासिक मोती झील को फिर से मिलेगी संजीवनी, डीएम ने किया सफाई अभियान का शुभारंभ
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। भागने का प्रयास का रहे कार सवारों को भीड़ ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल निक्की को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।