लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश का माहौल है। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारत सरकार के आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए सख्त कदमों का समर्थन किया है।
एक प्रेस बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि यह हमला बेहद कायरतापूर्ण और मानवता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में पूरा देश एकजुट है और समाजवादी पार्टी आतंक के खिलाफ भारत सरकार के हर निर्णय के साथ खड़ी है।
अखिलेश यादव ने कहा, “हम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवारों के साथ इस संकट की घड़ी में पूरी संवेदना व्यक्त करते हैं। आतंकवाद के खिलाफ जो भी कठोर कदम सरकार उठाएगी, हम उसका समर्थन करते हैं। देश की एकता और अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।”