Tuesday, March 18, 2025

आवारा कुत्तों के आतंक के खिलाफ फ्लैट ऑनर्स फेडरेशन ने खोला मोर्चा

गाजियाबाद। फ्लैट ऑनर्स फेडरेशन, राज नगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद ने आवारा कुत्तों के आतंक के खिलाफ मोर्चा खोला है। इसके तहत, फेडरेशन ने हाई राइज सोसाइटीज में आवारा कुत्तों का आतंक बड़े पैमाने पर होने का सर्वे किया है।
इस सर्वे में पाया गया है कि तथाकथित कुत्ता प्रेमियों के द्वारा अनियमित और अव्यवहारिक गतिविधियां करना, बाहर के कुत्तों को गाड़ियों में बंद कर सोसाइटीज के अंदर छोड़ देना, सोसाइटी प्रबंधन के द्वारा भी इस मुद्दे पर बहुत अधिक ध्यान न देना, और नगर निगम के द्वारा भी इस विषय पर गंभीरता और नियम पूर्वक कार्य का न करना भी है।
https://royalbulletin.in/mla-mithlesh-pal-runs-cleanliness-campaign-at-ganga-ghat-in-shukratirtha-in-muzaffarnagar/310835
फेडरेशन ने पिछले दिनों केडीपी ग्रैंड सवाना, राज नगर एक्सटेंशन में तमाम निवासियों के साथ इस मुद्दे पर विमर्श किया, जिसमें पाया कि कुत्तों के भय से लोग डंडे लेकर निकलते हैं। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है। कुत्तों के हमले की कई भयानक घटनाएं पहले इस सोसाइटी में हो चुकी हैं और आगे भी कब किसके साथ घटना घटित हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है।
https://royalbulletin.in/privatization-is-being-done-in-the-name-of-government-schemes-across-the-country/310845
ऐसी हालत में फेडरेशन ने हर सोसाइटीज के लोगों से विमर्श करने की प्रक्रिया शुरू की है और एक हस्ताक्षर अभियान भी निवासियों के द्वारा चलाया जाएगा, जिसकी सारी जानकारी सीधे केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। ताकि पी एफ ए की गलत दखलअंदाजी बंद हो और एनिमल्स वेलफेयर बोर्ड आफ इंडिया के लिए बनाए गए कानून में परिवर्तन करके मानवीय पक्ष को आगे रखा जाए जिससे इस तरह की समस्याओं का कोई हल निकाला जा सके।
https://royalbulletin.in/fed-up-with-in-laws-in-muzaffarnagar-a-young-man-ate-poison-video-and-ate-poison-condition-in-critical-condition/310842
फ्लैट ऑनर्स फेडरेशन इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से लेने जा रहा है और चाहता है कि जल्द से जल्द इसका समाधान प्रशासनिक स्तर पर हो सके। निवासियों ने फेडरेशन के अधिकारियों के साथ इस बात के लिए कसमें खाई कि जब तक कुत्तों की घटनाओं जैसी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाएगा, हम चैन से नहीं बैठेंगे और इसके लिए लगातार संघर्ष जारी रखेंगे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय