नयी दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकवादी हमले के सटीक जवाब के लिए अपने सैन्य बलों की कार्रवाई को गौरवान्वित करने वाला बताते हुए बुधवार को कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए भारत दृढ़रूप से प्रतिबद्ध है।
शाह ने ट्वीट किया, “हमें अपने सैन्य बलों पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की नृशंस हत्या का भारत का जवाब है।”
उन्होंने कहा, “मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।”
शाह ने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के नौ जगहों पर आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई का समर्थन करते हुए सैन्य बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रशंसा की और सेना पर गर्व किया है।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कल देर रात शुरू किया है।
इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं। सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के ठिकानों समेत नौ आतंकवादी अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया गया है।