Thursday, April 3, 2025

मुज़फ्फरनगर में कपिल देव की मांग पर 18 करोड़ की लागत के नालों को मिली मंजूरी, पहली किश्त जारी

मुजफ्फरनगर। विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर सदर व नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की सीमांतर्गत जल निकासी हेतु नालों का निर्माण कराये जाने का कार्य लंबे समय से अटका हुआ था। 18 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इन नालों के निर्माण पर स्वीकृति की मुहर लग गई है और इसके सापेक्ष प्रथम किश्त अवमुक्त हो गई है।

नोएडा के दो नामी बिल्डरों पर प्राधिकरण ने की बड़ी कार्रवाई, एक की आरसी जारी, दूसरे के खिलाफ एफआईआर

नगर विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि बीते नगरीय क्षेत्र की जलभराव की समस्या के समाधान हेतु उन्होंने नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से भेंट कर इस कार्य की मांग की थी। नगर विकास मंत्री से मिले आश्वासन के बाद अब इस कार्य को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है।

मुज़फ्फरनगर में फर्टिलाइजर विक्रेताओं ने विकास भवन पर किया हंगामा, बोले-चीनी मिलों के कारण व्यापार हुआ चौपट

उन्होंने बताया कि लद्दावाला से गणेश चौक व रामलीला टिल्ला रोड से होते हुए काली नदी तक मुख्य नाला निर्माण, आबकारी पुलिस चौकी से मोहल्ला आबकारी होते हुए मुख्य नाले तक नाला निर्माण और नावल्टी चौक चुंगी नंबर 2 से रामलीला टीला रोड से मुख्य नाले तक नाला निर्माण का कार्य प्रस्तावित था।

कुणाल कामरा की मुश्किलें फिर बढ़ीं, शिवसेना नेता ने ईओडब्ल्यू को दी शिकायत

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि इस कार्य में कुल 18 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसकी स्वीकृति मिल गई है और पहली किश्त के रूप में 4 करोड़ रुपये भी आए हैं। इन नालों का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) द्वारा कराया जाएगा। कागजी कार्यवाही पूरी कर ली गई है, अब धरातल पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

चंडीगढ़ में ठगों ने एक रिटायर्ड कर्नल को किया डिजिटल अरेस्ट, 3.5 करोड़ ठगे

मंत्री कपिल देव ने कहा कि यह क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है, इससे अब क्षेत्र में जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार विरासत के साथ-साथ विकास कार्य कर रही है और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की वचनबद्धता से जनसेवा में जुटी है। उन्होंने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का आभार जताया है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय