नोएडा। थाना फेस- वन क्षेत्र के सेक्टर -9 में स्थित स्टील फर्नीचर और मॉड्यूलर किचन बनाने वाली दुकान पर धावा बोलकर अज्ञात बदमाशो ने दुकान के अंदर रखी करीब 80 हजार रुपए की नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस दुकान के अंदर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से मामले की जांच कर रही है।
वहीं इस घटना के बाद वहां के दुकानदारों ने कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाया है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इस तरह की वारदातों को तुरंत रोके।
मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई
थाना फेस-1 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि सेक्टर-9 के डी-2 में स्थित सिंह स्टील के मालिक रविंद्र ने आज सुबह को पुलिस को सूचना दी कि जब वह अपनी दुकान खोलने के लिए आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी दुकान के अंदर घुसकर वहां रखी करीब 80 हजार रुपए की नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला की दुकान के पास लगे एक पेड़ के सहारे बदमाश दुकान की छत पर पहुंचे तथा छत के रास्ते दुकान के अंदर घुसे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे तथा आसपास के दुकानों पर लगे कैमरों की सहायता से बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस को शक है कि इस घटना के पीछे दुकान में काम करने वाले किसी कर्मचारी का हाथ हो सकता है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।