Thursday, January 23, 2025

कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने सैफ अली खान पर हमले को लेकर उठाए सवाल

 

 

 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने घर लौट आए। उनके अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने इस घटना को लेकर कई सवाल उठाए। उन्होंने इस हमले की सच्चाई पर संदेह जताते हुए कहा कि यह हमला असली था या सिर्फ एक नाटक।

 

मुज़फ्फरनगर के भैंसी गांव में जाट- बाल्मीकि समाज का विवाद सुलझा, अब दोनों के शव जलेंगे एक ही घाट पर !

नितेश राणे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने सैफ को अस्पताल से निकलते देखा। वह चलते समय नाच रहे थे। मुझे शक है कि उन्हें चाकू मारा गया था या यह सिर्फ एक्टिंग थी।” उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में हर पहलू की जांच होनी चाहिए।

मुज़फ्फरनगर में ‘योगी राज’ में भी नहीं मिल रही ‘रामयात्रा’ की मंजूरी, रामभक्तों में छाया रोष !

नितेश राणे ने अपने बयान में सैफ अली खान के घर में बांग्लादेशियों के घुसने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “पहले ये लोग चौराहों पर खड़े होते थे, अब घरों में घुसने लगे हैं। शायद वे सैफ को ले जाने आए थे। यह अच्छा है कि कचरा हटा दिया गया।”

मुज़फ्फरनगर में भूमाफियाओं का खेल, पहले बनाई फर्जी वसीयत, फिर कर दी प्रोपर्टी मालिक की हत्या, DM ने शुरू कराई जांच

नितेश राणे ने एनसीपी नेता सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड पर भी हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि ये नेता सिर्फ मुस्लिम अभिनेताओं की परवाह करते हैं और कभी भी हिंदू कलाकारों के लिए खड़े नहीं होते। उन्होंने यह भी कहा कि “कुछ हरे सांप ‘जय श्री राम’ बोलने से रोकते थे। अब समय है अपनी पहचान दिखाने का।”

 

राणे ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में वर्तमान सरकार (फडणवीस और शिंदे के नेतृत्व में) हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। उन्होंने दावा किया कि “इस सरकार में हिंदुओं को कोई परेशानी नहीं होगी। अधिकारी उनके साथ खड़े रहेंगे।”

 

अपने बयान में राणे ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में जल्द ही एक भी बूचड़खाना नहीं बचेगा। उन्होंने कहा, “इस सरकार का खून भगवा है, और हमें कॉलर टाइट रखकर काम करना है।”

नितेश राणे के इन विवादित बयानों के बाद सैफ अली खान के हमले की सच्चाई को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई लोग राणे के बयानों की आलोचना कर रहे हैं, जबकि कुछ ने उनका समर्थन किया है। सैफ अली खान या उनकी टीम की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!